समाज के युवाओं को शिक्षा, प्रशासन, बैंक आदि क्षेत्रों में जाने हेतु प्रेरणा व मार्गदर्शन प्रदान करना। प्रशासनिक पदों की तैयारी हेतु तत्वज्ञान व श्रावकाचार की शिक्षा के साथ आंशिक सहयोग लेकर समाज के सहयोग से आवास-भोजन की व्यवस्था देते हुए प्रयास प्रकल्प की स्थापना व संचालन करने की योजना है।
समर्पण द्वारा 2021 तक राजकुमार शास्त्री द्वारा लिखित 20 एवं अन्य लेखकों द्वारा लिखित 13 इस तरह कुल 33 पुष्प प्रकाशित किये जा चुके हैं। साहित्य जो चाहो ले जाओ, जो चाहो दे जाओ के नीति के अनुसार स्वैच्छिक सहयोग पर प्रदान किया जाता है।
बालिकाओं हेतु शास्त्री तथा स्नातकोत्तर शिक्षा हेतु उत्कृष्ट प्रकल्प
विगत 7 वर्षों से सर्वोपयोगी मासिक पत्रिका संस्कार सुधा मासिक पत्रिका का प्रकाशन निरन्तर किया जा रहा है। समर्पण द्वारा प्रकाशित इस पत्रिका के आदरणीय युगलजी, पण्डित ज्ञानचन्दजी विदिशा, पण्डित रतनचन्दजी भारिल्ल, डाॅक्टर उत्तमचन्दजी, झांझरी परिवार व जतीशभाईजी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके योगदान को स्मरण कराने वाले विशेषांक प्रसारित किये गये हैं।
साधर्मियों को आत्म साधना /आराधना हेतु सशुल्क/निःशुल्क आवास-भोजन की व्यवस्था के साथ द्रोणगिरि में सुखायतन की स्थापना की गयी है। योग्य स्थान पर अन्यत्र भी इस तरह के परिसर के निर्माण की योजना है।
किसी साधर्मी को शिक्षा- चिकित्सा हेतु आवश्यकतानुसार सहयोग साधर्मियों से प्राप्त कर प्रदान किया जाता है। कोरोना काल में इस योजना के अन्तर्गत 18 माह में लगभग 27 लाख रुपये प्राप्त कर 400 से अधिक परिवारों तक सहयोग दिया गया।